Guru Mahima Gana Hindi
मेरे गुरुदेव चरणों पर सुमन श्रद्धा के अर्पित हैं  I
तेरी ही देन है जो है तेरे चरणों पे अर्पित है  II
न प्रीति है प्रतीति है नहीं पूजन की शक्ति है  I
मेरा यह मन मेरा यह तन मेरा जीवन समर्पित है  II
तेरी इच्छाएँ हों मेरी मेरे सब कर्म हों तेरे I
बना ले यंत्र अब मुझको मेरा कण कण समर्पित है  II
तुम्ही हो भाव में मेरे विचारों में पुकारों में  I
तेरे चरणों पे हे गुरुवर मेरा सर्वस्व अर्पित है  II
तेरी ही देन है जो है तेरे चरणों पे अर्पित है I
मेरे गुरुदेव चरणों पर सुमन श्रद्धा के अर्पित हैं I
तेरी ही देन है जो है तेरे चरणों पे अर्पित है  II

My beloved Gurudev, I offer these flowers of faith at your feet.
Mere gurudev charano par sumana shraddha ke arapita hai